भारतीय बाॅक्सर विजेंदर सिंह ने चीनी बाॅक्सर को किया ढेर

भारतीय बाॅक्सर विजेंदर सिंह ने चीनी बाॅक्सर को किया ढेर

भारतीय बाॅक्सर विजेंदर सिंह ने चीनी बाॅक्सर को किया ढेर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: August 6, 2017 8:54 am IST

भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने प्रो-बॉक्सिंग के बड़े मुकाबले में चीन के बॉक्सर जुल्पिकार मैमतअली को हरा दिया…शनिवार रात मुंबई में हुए इस मुकाबले को जीतकर विजेन्दर ने दो टाइटल अपने नाम किए…उन्होंने WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडलवेट का अपना टाइटल तो बरकरार रखा…साथ ही चीनी बॉक्सर से WBO ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट का टाइटल भी छीन लिया…प्रोफेशनल बॉक्सिंग में आने के बाद विजेंदर की ये लगातार नौवीं जीत है…भारतीय बॉक्सर ने इस बेहद करीबी मुकाबले को 96-93, 95-94 और 95-94 के स्कोर से जीता


लेखक के बारे में