इंडियन एरोज को आई लीग सत्र का पहला अंक मिला

इंडियन एरोज को आई लीग सत्र का पहला अंक मिला

इंडियन एरोज को आई लीग सत्र का पहला अंक मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: January 24, 2021 3:11 pm IST

कल्याणी, 24 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज ने रविवार को यहां आईजोल एफसी से 1-1 से ड्रा खेलकर आई लीग सत्र का पहला अंक हासिल किया।

रिचर्ड कसाग्गा के 12वें मिनट में किये गये गोल से आईजोल एफसी ने बढ़त हासिल की।

लेकिन दूसरे हाफ के अतिरिक्त समय में सजाद हुसैन द्वारा (90+3)वें मिनट में किये गये गोल से इंडियन एरोज ने बराबरी हासिल की और वह इस तरह एक अंक जुटाने में सफल रहा।

 ⁠

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में