भारतीय फुटबॉल कोच स्टिमक चाहते हैं, उनके खिलाड़ी एकजुट रहें

भारतीय फुटबॉल कोच स्टिमक चाहते हैं, उनके खिलाड़ी एकजुट रहें

  •  
  • Publish Date - January 12, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - January 12, 2024 / 09:35 PM IST

अल रेयान (कतर), 12 जनवरी (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक आस्ट्रेलिया की मजबूती से अच्छी तरह वाकिफ हैं इसलिये उन्होंने शनिवार को होने वाले एएफसी एशियाई कप के शुरूआती मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे गोल रोकने के लिये रक्षात्मक एकजुटता बनाये रखें।

आस्ट्रेलिया ने 2011 चरण में भारत को 4-0 से पराजित किया था।

स्टिमक ने विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के बारे में कहा, ‘‘हमें मौका नहीं देना चाहिए। हम आस्ट्रेलिया की मजबूती जानते हैं। वे बहुत ही कठिन फुटबॉल खेलते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में एक मैत्री मैच में इंग्लैंड के लिए काफी समस्या खड़ी की थी और हमें उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं। हमें एकजुट रहना होगा और उन्हें रोकने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द