भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध अगले साल तक बढा

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध अगले साल तक बढा

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध अगले साल तक बढा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: July 19, 2021 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई ( भाषा ) एशियाई कप क्वालीफायर को देखते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का कार्यकाल सितंबर 2022 तक बढा दिया गया है ।

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम थापा की अध्यक्षता वाली एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने यह प्रस्ताव रखा ।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ समिति में विस्तार से चर्चा के बाद सहमति बनी कि चीन में 2023 में होने वाले एएफसी एशियाई कप को ध्यान में रखकर मुख्य कोच इगोर स्टिमक का कार्यकाल सितंबर 2022 तक बढा दिया जाये ।’’

 ⁠

एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर अगले साल फरवरी से सितंबर के बीच होंगे ।

स्टिमक ने मई 2019 में भारतीय टीम का कार्यभार संभाला था ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में