सुटोन कोल्डफील्ड (ब्रिटेन), 24 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने डीपी वर्ल्ड टूर पर बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स के तीसरे दिन एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 46वें स्थान पर बने हुए हैं।
अहलावत (73-71-71) ने तीसरे दौर में चार बर्डी, एक ईगल और पांच बोगी लगाई।
भारतीय मूल के ब्रिटिश गोल्फर आरोन राय ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 40वें स्थान पर बने हुए हैं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द