भारतीय ग्रैंडमास्टर एरिगैसी ने पुर्तगाल में शतरंज टूर्नामेंट जीता, गुकेश दूसरे स्थान पर रहे

भारतीय ग्रैंडमास्टर एरिगैसी ने पुर्तगाल में शतरंज टूर्नामेंट जीता, गुकेश दूसरे स्थान पर रहे

भारतीय ग्रैंडमास्टर एरिगैसी ने पुर्तगाल में शतरंज टूर्नामेंट जीता, गुकेश दूसरे स्थान पर रहे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: August 24, 2021 9:57 pm IST

ब्रागान्सा (पुर्तगाल), 24 अगस्त (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने मंगलवार को यहां द्वितीय टेरास डी ट्रेस-ओस-मोंटेस शतरंज ओपन में जीत हासिल की, जबकि उनके हमवतन डी गुकेश दूसरे स्थान पर रहे।

सत्रह साल के एरिगैसी (ईएलओ रेटिंग 2597) ने 140 से अधिक खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट के नौ दौर में 8.5 अंक के साथ स्पष्ट विजेता बनकर उभरें। उन्होंने इस दौरान आठ जीत दर्ज की और एक मुकाबला ड्रा रहा।

एरिगैसी ने इस दौरान 15 साल के गुकेश के अलावा भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मोक्ष अमित दोशी को भी हराया। नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय मास्टर थॉमस बीर्डसन ही उन्हें ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे।

 ⁠

एरिगैसी ने इस जीत से 18.7 ईएलओं रेटिंग हासिल किये जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 2822 हो गये।

चौथी वरीयता प्राप्त गुकेश ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन एरिगैसी से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के इस खिलाड़ी को 17.7 ईएलओ अंक का फायदा हुआ।

भारत के पांच खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें दोशी छह अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में