राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हुआ यह भारतीय मुक्केबाज, उठाना पड़ा रक्षात्मक खेल का खामियाजा

भारतीय हैवीवेट मुक्केबाज (92 किग्रा) संजीत  समोआ के लीयू प्लोडजिस्कि-फोआगली से हार कर राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए।

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

Sanjit crashed out of the Commonwealth Games: बर्मिंघम, 31 जुलाई । भारतीय हैवीवेट मुक्केबाज (92 किग्रा) संजीत  समोआ के लीयू प्लोडजिस्कि-फोआगली से हार कर राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए।

मौजूदा एशियाई चैम्पियन मुक्केबाज संजीत को आखिरी दो दौर में रक्षात्मक खेल का खामियाजा उठाना पड़ा और उन्हें 3-2 के खंडित फैसले से हार का सामना करना पड़ा।

read more:  राखी पर रेल यात्रियों को मिली ख़ुशख़बरी! 12 रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, देखें लिस्ट

Sanjit crashed out of the Commonwealth Games: उन्होंने आक्रमण शुरुआत के दम पर पहले दौर के मुकाबले को सर्वसम्मत निर्णय से जीता लेकिन रक्षात्मक खेल के कारण फोआगली को वापसी का मौका मिल गया।

फोआगली ने दूसरे दौर में भारतीय मुक्केबाज पर कुछ घूंसे लगाकर दबाव बना दिया और फिर तीसरे दौर में भी इसे जारी रखा।

read more: मिशन 2023 को लेकर एक्टिव मोड में कांग्रेस, सह प्रभारी का दो दिवसीय दौरा