भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में हराया
Modified Date: May 25, 2024 / 12:49 pm IST
Published Date: May 25, 2024 12:49 pm IST

एंटवर्प, 25 मई (भाषा ) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को शूटआउट में 4 . 2 से हरा दिया जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर था ।

कनिका सिवाच ने भारत के लिये दो गोल किये ।

भारत ने पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके 2 . 0 की बढत बना ली । दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका और हाफटाइम तक भारत की बढत कायम रही ।

 ⁠

तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका । आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने लगातार दो गोल करके मुकाबले को शूटआउट में खींचा जिसमें भारत ने बाजी मारी ।

भारत को अब रविवार को ब्रेडा में जर्मनी से खेलना है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में