भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड से हार के साथ यूरोप दौरे का समापन किया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड से हार के साथ यूरोप दौरे का समापन किया

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 07:51 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 7:51 pm IST
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड से हार के साथ यूरोप दौरे का समापन किया

उट्रेच (नीदरलैंड), 17 जून (भाषा) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने नियमित समय में गोलरहित ड्रॉ के बाद मेजबान नीदरलैंड से शूटआउट में 2-3 की हार के साथ यूरोप के अपने दौरे का समापन किया।

इस हार के बावजूद भारतीय जूनियर टीम के लिए यह दौरा काफी सफल रहा।

लगातार चार जीत (बेल्जियम के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक) के साथ इस मैच में उतरी भारतीय टीम ने नीदरलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ धैर्य और जज्बे का परिचय दिया।

मैच के चारों क्वार्टर में दोनों टीमों ने गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन रक्षापंक्ति और गोलकीपरों के शानदार खेल से कोई भी टीम ऐसा करने सफल नहीं रही।

शूटआउट में लालरिनपुई और प्रियंका यादव ने भारत के लिए गोल किये जबकि इमे डे लीउ, रूस अल्केमाडे और लोटे रस्ट नीदरलैंड के लिए मौके भुनाने में सफल रहे।

भारतीय टीम का यह यूरोपीय दौरा दिसंबर में होने वाले महिला जूनियर विश्व कप की तैयारी का हिस्सा था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)