भारतीय पुरुष टीम तीन गुणा तीन बास्केटबॉल के क्वार्टर फाइनल में

भारतीय पुरुष टीम तीन गुणा तीन बास्केटबॉल के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 02:03 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 02:03 PM IST

हांगझोउ, 27 सितंबर (भाषा) भारत की पुरुष तीन गुणा तीन बास्केटबॉल टीम ने एशियाई खेलों में जीत की लय बरकरार रखते हुए बुधवार को यहां पूल सी के मैच में मकाऊ को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

सहज प्रताप सिंह सेखों ने मैच में सर्वाधिक 10 अंक बनाए जिससे भारत ने मकाऊ को 21-12 से हराया।

मकाऊ के लिए होउ इन हो ने मैच में सर्वाधिक पांच अंक जुटाए।

भारत ने इससे पूर्व दिन के पहले मुकाबले में मलेशिया को 20-16 से हराया था।

भारत अपने अगले मैच में शुक्रवार को पिछले खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चीन से भिड़ेगा।

महिला टीम आज चीन के खिलाफ खेलेगी।

भाषा सुधीर मोना

मोना