एशियाई टीटी टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम छठे और महिला टीम आठवें स्थान पर
एशियाई टीटी टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम छठे और महिला टीम आठवें स्थान पर
भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर (भाषा) भारत की पुरुष टीम एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में मंगलवार को यहां दूसरे वर्गीकरण मैच में दक्षिण कोरिया 0-3 से हारने के बाद छठे स्थान पर रही।
भारतीय महिला टीम की स्थिति और खराब रही और टीम का अभियान आठवें स्थान पर खत्म हुआ।
पुरुष टीम अपने शुरुआती वर्गीकरण मैच में उत्तर कोरिया को 3-2 से हराया था।
भारत ने छठे स्थान पर रहने के बावजूद 2027 में प्रतिष्ठित चैंपियंस डिवीजन टूर्नामेंट में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
पांचवें और छठे स्थान के प्लेऑफ में अनुभवी मानुष शाह और अंकुर भट्टाचार्जी को आराम दिए जाने के बाद स्नेहित एस. और पायस जैन को मैदान में उतारा गया।
मानव ठक्कर के शुरुआती टाई में ओह जुनसिंग से 1-3 से हारने के बाद, स्नेहित ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन एक गेम जीतने के बावजूद पार्क ग्युह्योन से हार गए
पायस भी एन जेह्युन के खिलाफ जीत दर्ज करने में विफल रहे।
इस बीच भारतीय महिला टीम कुम कुम योंग की अगुवाई वाली उत्तर कोरिया से 1-3 और हांगकांग से 2-3 से हार का आठवें स्थान पर रही।
इस परिणाम से भारतीय महिला टीम चैम्पियंस डिवीजन से डिवीजन वन में रेलीगेट हो जायेगी।
उत्तर कोरिया के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में दिया चिताले और मनिका बत्रा दोनों तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष करती रहीं, मनिका ने अपने एकल में चा सू योंग (1-3) और किम के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना किया।
यशस्विनी घोरपड़े एक बार फिर चमक बिखेरी लेकिन यह टीम के काम नहीं आया।
उन्होंने पाक सू ग्योंग को 7-11, 11-9, 11-6, 7-11, 11-6 से शिकस्त दी लेकिन मनिका की उलट एकल में हार से भारत को निराशा हाथ लगी।
इसके बाद हांगकांग के खिलाफ मनिका को आराम देकर युवाओं को मौका दिया गया।
पहली बार खेल रही स्वास्तिका घोष और दिया चितले ने क्रमशः एनजी विंग लैम और कोंग त्स लैम पर 3-1 से जीत हासिल करके प्रभावित किया।
यशस्विनी को हालांकि पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में सु त्स तुंग से हार का सामना करना पड़ा और फिर स्वास्तिका भी उलट एकल में सु से ही इसी अंतर से हार गईं।
इसके बाद यशस्विनी की लैम से 11-8, 11-7, 8-11, 5-11, 6-11 की हार के साथ ही भारत का अभियान निराशाजनक आठवें स्थान पर खत्म हुआ।
इससे पहले, हांगकांग ने पुरुष टीम के एक रोमांचक सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 3-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



