भारतीय पुरुष वाटर पोलो टीम एशियाई एक्वाटिक्स में कजाखस्तान से हारी

भारतीय पुरुष वाटर पोलो टीम एशियाई एक्वाटिक्स में कजाखस्तान से हारी

भारतीय पुरुष वाटर पोलो टीम एशियाई एक्वाटिक्स में कजाखस्तान से हारी
Modified Date: October 6, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: October 6, 2025 8:06 pm IST

अहमदाबाद, छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय पुरुष वाटर पोलो टीम सोमवार को एशियाई एक्वाटिक्स चैंपियनशिप (वाटर पोलो और कलात्मक तैराकी) के तीसरे दिन कजाखस्तान से 6-20 से हार गई।

भारत के लिए भागेश कुथे ने तीन गोल जबकि उदय उत्तेकर और प्रवीण गोपीनाथन ने पुरुषों के ग्रुप बी मुकाबले में एक एक गोल किया।

कजाखस्तान के लिए बाल्टाबकुली आदिल और नेदोकोंत्सेव ने चार चार, तोसोय एडुआर्ड ने तीन गोल किए जबकि लामायेव मैक्सिम, शाकेनोव मूरत और अकिम्बे अल्दियार ने दो-दो गोल किए।

 ⁠

अख्मेतोव रुस्लान, मदीमार अल्मत और बोब्रोवस्की मस्टिस्लाव ने एक-एक गोल किया।

कलात्मक तैराकी में कजाखस्तान की करीना मैग्रूपोवा और ने महिला एकल फ्री स्पर्धा और विक्टर ड्रुजिन ने पुरुष एकल फ्री स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में