पर्यावरण अनुकूल संसाधनों के जरिये भारतीय पर्वतारोही ने एवरेस्ट फतह की
पर्यावरण अनुकूल संसाधनों के जरिये भारतीय पर्वतारोही ने एवरेस्ट फतह की
काठमांडू, 31 मई ( एपी ) भारतीय पर्वतारोही हर्षवर्धन जोशी ने पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों की मदद से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह की । मीडिया रपटों में सोमवार को यह जानकारी दी गई ।
नवी मुंबई के रहने वाले 24 वर्ष के जोशी ने 23 मई को अभियान पूरा किया । हिमालयन टाइम्स के अनुसार वह ‘सातोरी एडवेंचर एवरेस्ट एक्सपेडिशन ’ की तीन सदस्यीय टीम का हिस्सा थे ।
टीम में नेपाल के फुर्ते शेरपा और अनूप राय भी थे । सातोरी एडवेंचर के प्रबंध निदेशक ऋषि भंडारी ने यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में पर्यावरण के अनुकूल ईंधन का इस्तेमाल किया गया ।जोशी और उनकी टीम काठमांडू नहीं पहुंची है क्योंकि तूफान और कोरोना संबंधी प्रतिबंधों के कारण उनकी वापसी की यात्रा में विलंब हुआ है ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द

Facebook



