टीआरएयू एफसी को हराकर भारतीय नौसेना एफटी क्वार्टर फाइनल में

टीआरएयू एफसी को हराकर भारतीय नौसेना एफटी क्वार्टर फाइनल में

टीआरएयू एफसी को हराकर भारतीय नौसेना एफटी क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: August 12, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: August 12, 2025 7:07 pm IST

इम्फाल, 12 अगस्त (भाषा) पिंटू मेहता और श्रेयस वीजी के गोल से भारतीय नौसेना एफटी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को यहां टीआरएयू एफसी को 2-1 से हराकर 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

टीआरएयू एफसी को 29वें मिनट में मोइरेंगथेम नेल्सन सिंह ने बढ़त दिलाई लेकिन पिंटू ने 87वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।

श्रेयस ने इसके बाद इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में गोल दागकर भारतीय नौसेना एफटी की जीत सुनिश्चित की।

 ⁠

इस जीत से नौसेना की टीम ग्रुप एफसी में सात अंक के साथ शीर्ष पर रही। रीयल कश्मीर एफसी ने छह अंक हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में