बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी शुरुआत

बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी शुरुआत

बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी शुरुआत
Modified Date: July 12, 2023 / 08:51 pm IST
Published Date: July 12, 2023 8:51 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) लक्ष्य शर्मा और अनमोल खर्ब सहित भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बुधवार को इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में अपने एकल अभियान की सकारात्मक शुरूआत की।

लड़कों के एकल वर्ग में लक्ष्य ने बांग्लादेश के एम जॉय को 21-9 21-9 से हराया जबकि आयुष शेट्टी ने इंडोनेशिया के अल फाजरी को रोमांचक मुकाबले में 21-14 18-21 21-19 से शिकस्त दी।

समरवीर ने भी हांगकांग के अवान उस्मान को सीधे गेम में 21-19 21-19 से हराया।

 ⁠

ध्रुव को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद जापान के युदाई ओकीमोतो के खिलाफ 13-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

लड़कियों के वर्ग में अनमोल ने यूएई की आकांक्षा राज को एकतरफा मुकाबले में 21-7 21-8 से हराया।

रक्षिता श्री ने वियतनाम की फुओंग बुई को 21-17 21-15 से हराया जबकि श्रेयांशी वालिशेट्टी ने यूएई की नयोनिका राजेश के खिलाफ 21-11 21-14 से जीत दर्ज की।

मिश्रित युगल में आरुल मुरुगम और श्रीनिधि भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में