भारतीय खिलाड़ी महिला आयरिश ओपन गोल्फ से बाहर होने के कागार पर

भारतीय खिलाड़ी महिला आयरिश ओपन गोल्फ से बाहर होने के कागार पर

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 05:41 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 05:41 PM IST

किल्डारे (आयरलैंड), चार जुलाई (भाषा) त्वेसा मलिक, दीक्षा डागर, अवनि प्रशांत और हिताशी बख्शी लेडीज यूरोपियन टूर पर कार्टन हाउस में चल रहे केपीएमजी आयरिश ओपन में कट से बाहर होने के कागार पर है।

इन चारों भारतीयों में सबसे अच्छा प्रदर्शन त्वेसा का रहा जिन्होंने एक ओवर 74 का कार्ड खेला। वह 72वें स्थान के साथ कट से दूर है।

दीक्षा डागर और अवनि प्रशांत 75-75 के एक समान कार्ड के साथ संयुक्त 91वें स्थान पर है जबकि हिताशी बख्शी 77 के कार्ड के साथ संयुक्त 133वें स्थान पर है

भाषा आनन्द नमिता

नमिता