भारतीय सेलर आनंदी ने किंग्स कप रेगाटा में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय सेलर आनंदी ने किंग्स कप रेगाटा में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 06:27 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 06:27 PM IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय सेलर (पाल नौकायन खिलाड़ी) आनंदी नंदन चंदावरकर ने 34वें किंग्स कप रेगाटा में ओवरऑल ओपन स्किफ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मुंबई की रहने वाली 13 साल की यह खिलाड़ी पिछले तीन साल से ओपन स्किफ वर्ग में पाल नौकायन स्पर्धा में शिरकत कर रही है। हाल ही में उन्होंने फ्रेंच ओपन स्किफ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था और अंडर-15 वर्ग में पांचवें स्थान पर रही। उन्होंने इस साल के जापान ओपन स्किफ राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2022 में भी हिस्सा लिया था। आनंदी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नौकायन मेरा जुनून है और किंग्स कप रेगाटा में हर खिलाड़ी हिस्सा लेना चाहता है। मुझे गर्व है कि मैंने भारत के लिए स्वर्ण जीता और उम्मीद है कि यह अन्य किशोरों को अपने सपनों को जुनून के साथ खोजने के लिए प्रेरित करेगा।’’ .

तीन प्रतिभागियों ने फुकेट में किंग्स कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। आनंदी ने स्वर्ण जीता जबकि लव सकपाल कुल मिलाकर पांचवें और अरमान मल्होत्रा 12वें स्थान पर रहे।भाषा सुधीर आनन्द आनन्द