भारतीय निशानेबाजों ने तोक्यो में अभ्यास शुरू किया

भारतीय निशानेबाजों ने तोक्यो में अभ्यास शुरू किया

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

तोक्यो, 19 जुलाई ( भाषा ) भारतीय निशानेबाजों ने तोक्यो ओलंपिक से चार दिन पहले यहां असाका निशानेबाजी रेंज पर अभ्यास शुरू किया ।

निशानेबाजी की स्पर्धायें उत्तर पश्चिम तोक्यो स्थित असाका रेंज पर 24 जुलाई से दो अगस्त के बीच होंगी । यहां 1964 ओलंपिक में भी निशानेबाजी स्पर्धा हुई थी ।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने ट्वीट किया ,‘‘ निशानेबाज फिर तैयार हैं । भारतीय निशानेबाजी दल ने अभ्यास शुरू किया ।’’

राइफल कोच सुमा शिरूर ने ट्वीट किया ,‘‘तोक्यो खेलगांव में नये माहौल में सुबह तीन किलोमीटर दौड़कर अच्छा लगा । ओलंपिक में अलग ही तरह की ऊर्जा और जज्बात उमड़ते हैं ।’’

भारतीय दल में आठ राइफल, पांच पिस्टल और दो स्कीट निशानेबाजों के साथ कोच और सहयोगी स्टाफ हैं ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द