Indian T20 cricket team has better fast bowlers than Shami: Ponting

भारतीय टी20 टीम में हैं मोहम्मद शमी से कई बेहतर गेंदबाज, इस देश के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

भारतीय टी20 टीम में हैं मोहम्मद शमी से कई बेहतर गेंदबाज! Indian T20 cricket team has better fast bowlers than Shami: Ponting

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : August 13, 2022/3:47 pm IST

दुबई: better fast bowlers than Shami आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने एशिया कप की टीम में मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति के बारे में कहा कि वह लंबे प्रारूप के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि भारत की टी20 टीम में उनसे बेहतर कई तेज गेंदबाज हैं। भारत ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के तौर पर चुना है जिसमें आल राउंडर हार्दिक पंड्या 15 सदस्यीय टीम में चौथे गेंदबाज हैं।

Read More: टाइगर श्रॉफ की याद में बेडरूम में ऐसा काम कर रही दिशा पाटनी, सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरें

better fast bowlers than Shami दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ के ताजा एपिसोड में कहा, ‘‘वह (शमी) भारत के लिये काफी लंबे समय से बहुत बहुत अच्छा गेंदबाज रहा है। अगर आप उसकी काबिलियत देखो तो वह टेस्ट क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है। ’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में शमी से कहीं बेहतर तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एशिया कप के लिये केवल तीन का ही चयन किया है। इसलिये अगर टीम में संभावित चार नाम होते तो वह चौथे तेज गेंदबाज हो सकते थे।’’

Read More: उल्टा ‘तिरंगा’ फहराने पर हो सकती है सजा? जानिए क्या है भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने का नियम

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबर रहे हैं तो कईयों को लगता है कि शमी को एशिया कप में नयी गेंद की जिम्मेदारी साझा करने के लिए शामिल किया जाना चाहिए था। एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जायेगा और पोंटिंग ने भारत को टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार बताया। पोंटिंग ने कहा, ‘‘एशिया कप ही नहीं बल्कि किसी भी टूर्नामेंट में भारत को पछाड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर बार हम टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हैं जो आने ही वाला है और इसमें भी भारत मजबूत टीम होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम में गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों से कहीं बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा। ’’

Read More: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में शमी से बेहतर तेज गेंदबाज हैं: पोंटिंग

भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एक दशक से द्विपक्षीय श्रृंखला आयोजित नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी कमी महसूस हुई है, ऐसा नहीं है क्या? जरा पिछले 15 या 20 साल को देखो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर जब भी इस तरह की भिड़ंत होती है तो हमेशा इन्हें बैठकर देखना अच्छा लगता है क्योंकि इसमें थोड़ा उत्साह अधिक होता है। ’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘प्रतिद्वंद्विता की बात आती है तो आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत और पाकिस्तान के लोग भी इसके बारे में यही कहेंगे। ’’

Read More: राजधानी में निकला किन्नरों का जुलूस, देश-विदेश से शामिल होने पहुंचे ट्रांसजेंडर, जानिए ‘भुजरिया पर्व’ में क्या है खास?