सिडनी पहुंची टीम इंडिया, 14 दिनों तक पृथकवास में रहेंगे कप्तान कोहली, देखिए पूरा शेड्यूल

सिडनी पहुंची टीम इंडिया, 14 दिनों तक पृथकवास में रहेंगे कप्तान कोहली, देखिए पूरा शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

सिडनी: कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत की 25 सदस्यीय टीम आस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे के लिये गुरुवार को यहां पहुंची जहां उसे शहर के बाहरी क्षेत्र में 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा लेकिन इस बीच उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी। भारतीय टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले आस्ट्रेलियाई स्टार जैसे डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिन्स आदि भी दोपहर बाद यहां पहुंचे।

Read More: कंप्यूटर बाबा की रिहाई पर लगा ग्रहण, जमानत मिलने के बाद भी आज नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर, जानिए…

न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को दो सप्ताह के पृथकवास के दौरान अभ्यास करने की अनुमति दे रखी है। भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में अभ्यास करेगी जिसे जैव सुरक्षित स्थल के रूप में तैयार किया गया है। कप्तान कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार पृथकवास के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Read More: राहुल गांधी ने कहा- भारत की ताकत को पीएम मोदी ने कमजोरी में बदल दिया, केंद्रीय मंत्री बोले- आपको कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए

भारतीय टीम अगले दो सप्ताह तक पुलमैन होटल में रहेगी। यहां पहले न्यू साउथ वेल्स की रग्बी टीम भी ठहरी थी। वह अब अन्य होटल में चली गयी है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार होटल के अधिकारियों ने भारतीय कप्तान को ठहरने के लिये विशेष पेंटहाउस सूइट दिया जहां अमूमन आस्ट्रेलियाई रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर रुकते हैं। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सीमित संख्या में परिजनों को अनुमति दी है और खिलाड़ियों के परिवार को पृथकवास के नियमों का पालन करना होगा।

Read More: मंत्री TS सिंहदेव ने PCC चीफ के बयान का किया समर्थन, कहा- पार्टी के अनुशासन में रहकर बात कहनी चाहिए

आईपीएल के बाद यूएई से लौटने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हालांकि 22 नवंबर से राष्ट्रीय टीम के शिविर से जुड़ेंगे। वे अलग थलग रहकर अभ्यास करेंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की शृंखला 27 नवंबर से सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेटर पहली बार इस दौरे में सीमित ओवरों की शृंखला के दौरान गहरे नीले रंग की जर्सी पहनेगी जिसमं कंधों पर कई रंगो की धारियां होंगी। भारतीय टीम ने 1992 विश्व कप के दौरान इसी तरह की जर्सी पहनी थी।

Read More: फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले शासकीय सेवक होंगे बर्खास्त, सीएम भूपेश के निर्देश पर कार्रवाई शुरू

ये है पूरा शेड्यूल

तारीख मैच डिटेल्स ग्राउंड भारतीय समय
27 NOV, 2020 पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
29 NOV, 2020 दूसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
2 DEC, 2020 तीसरा वनडे मनुका ओवल, कैनबेरा 9:10 AM
4 DEC, 2020 पहला टी20 इंटरनैशनल मनुका ओवल, कैनबेरा 1:40 PM
6 DEC, 2020 दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
6 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैच ड्रमॉएन ओवल, सिडनी 5:00 AM
8 DEC, 2020 तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
11 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:30 AM
17 DEC, 2020 पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल 9:30 AM
26 DEC, 2020 दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
7 JAN, 2021 तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
15 JAN, 2021 चौथा टेस्ट मैच द गाबा, ब्रिसबेन 5:30 AM