T20 World Cup 2024: ‘हिटमैन’ के सामने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मांगा पानी, तोड़ दिया 17 साल पुराना रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने दिया इतने रनों का लक्ष्य
T20 World Cup 2024: 'हिटमैन' के सामने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मांगा पानी, तोड़ दिया 17 साल पुराना रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024
नई दिल्ली: T20 World Cup 2024 वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जवाब में भारतीय टीम ने 206 रनों का टारगेट दिया।
T20 World Cup 2024 टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। इस दौरान राहित शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला। रोहित शर्मा ने इस मैच में शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी की और सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए।
रोहित ने शुरुआती दो गेंदों पर दनदनाते छक्के जड़े. तीसरी गेंद पर चौका जमाया। चौथी गेंद पर रोहित ने फिर बड़ा हिट लगते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। ओवर का यह तीसरा छक्का था। इतनी धुनाई करने के बाद भी रोहित रुके नहीं, बल्कि ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्के के साथ मिचेल स्टार्क को विदा किया।
19 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
रोहित शर्मा का इस मैच में खूंखार रूप देखने को मिला, उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक भी रहा। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। युवराज सिंह (12 गेंद) टॉप पर हैं। केएल राहुल (18 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (18 गेंद) क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, गौतम गंभीर (19 गेंद) 5वें नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा ने ठोका सबसे तेज शतक
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने मोहम्मद अशरफुल का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। लेकिन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 41 गेंदों पर कुल 92 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े।

Facebook



