भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम क्वार्टर फाइनल में हारी

भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम क्वार्टर फाइनल में हारी

भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम क्वार्टर फाइनल में हारी
Modified Date: October 2, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: October 2, 2023 4:58 pm IST

हांगझोउ, दो अक्टूबर (भाषा) भारत की महिला बास्केटबॉल टीम एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को यहां उत्तर कोरिया से 57-96 से हार गई।

भारतीय टीम का उत्तर कोरिया की टीम के सामने कोई मुकाबला नहीं था जिसके कारण उसे 20-26, 6-26, 17-22, 14-22 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में उत्तर कोरिया को चुनौती दी लेकिन अगले तीन क्वार्टर में उसकी एक नहीं चली।

 ⁠

इससे पहले भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा था। उसने इंडोनेशिया को 66-46 और मंगोलिया को 68-61 से हराया था लेकिन गत चैंपियन चीन से उसे 53-111 से हार झेलनी पड़ी थी।

उत्तर कोरिया सेमीफाइनल में चीन का सामना करेगा।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में