दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में लय बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में लय बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में लय बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: March 11, 2021 5:29 am IST

लखनऊ, 11 मार्च (भाषा) पिछले मैच में जीत के साथ श्रृंखला में बराबरी हासिल करके आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

श्रृंखला के पहले मैच में आठ विकेट की शिकस्त के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर बराबरी हासिल की।

शुक्रवार को मिताली राज की टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके श्रृंखला में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।

 ⁠

पहले मैच में प्रभावित करने में नाकाम रही भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को सिर्फ 157 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चार विकेट चटकाए जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन और मानसी जोशी ने दो विकेट चटकाकर उनका अच्छा साथ निभाया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 41 ओवर में ही आउट हो गई।

इसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (64 गेंद में 80 रन) और पूनम राउत (89 गेंद में 62 रन) के बीच दूसरे विकेट की 138 रन की साझेदारी की बदौलत 28.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के लिए झूलन की फॉर्म अहम रहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे मैच में कप्तान सुने लुस (36) और लारा गुडाल (49) की पारियां सकारात्मक पक्ष रहीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मेहमान टीम की गेंदबाजों के लिए हालांकि जेमिमा रोड्रिग्ज, स्मृति और पूनम की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।

स्मृति ने दूसरे वनडे में आक्रामक तेवर दिखाते हुए 10 चौके और तीन छक्के मारे जबकि पूनम ने आठ चौके जड़े।

भारतीय टीम हालांकि दक्षिण अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी क्योंकि दूसरे वनडे में करारी हार के बाद मेहमान टीम वापसी करने के लिए बेताब होगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा और मोनिका पटेल।

दक्षिण अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फाये ट्यूनिक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेदिन डि क्लर्क, लारा गुडाल, टुमी सेखुखुने।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में