भारतीय फुटबॉल महिला टीम फीफा मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान से फिर हारी
भारतीय फुटबॉल महिला टीम फीफा मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान से फिर हारी
बेंगलुरू, तीन जून (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मंगलवार को उज्बेकिस्तान से दूसरे फीफा महिला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भारतीय टीम की दो मैत्री में लगातार दूसरी हार थी। पहले मैत्री में भी भारत को 0-1 से हार मिली थी।
उज्बेकिस्तान के लिए निलुफर कुद्रतोवा ने विजयी गोल दागा।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



