भारतीय महिला हैंडबॉल टीम चीन से हारी
भारतीय महिला हैंडबॉल टीम चीन से हारी
हांगझोउ, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों के पूल बी मैच में मेजबान चीन से 30-37 से हारने से पहले कड़ी चुनौती पेश की।
चीन ने पहले हाफ में 18-12 से बढ़त बनायी हुई थी और दूसरे हाफ में 19 और अंक जुटाये जबकि भारतीय टीम 18 अंक ही बना सकी।
भारतीय महिला टीम ने अपना अभियान जापान के खिलाफ हार से किया था। इसके बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग से ड्रा खेला।
जापान अभी ग्रुप में शीर्ष पर चल रहा है।
चीन ने इससे पहले हांगकांग और नेपाल पर जीत हासिल की थी।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



