भारतीय महिला रग्बी टीम ने एआरईएसएस 2025 के दूसरे चरण में तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की

भारतीय महिला रग्बी टीम ने एआरईएसएस 2025 के दूसरे चरण में तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की

भारतीय महिला रग्बी टीम ने एआरईएसएस 2025 के दूसरे चरण में तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की
Modified Date: October 18, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: October 18, 2025 10:39 pm IST

कोलंबो, 18 अक्टूबर (भाषा) भारत की सीनियर महिला रग्बी सेवन्स टीम ने शनिवार को एशिया एमिरेट्स सेवन्स सीरीज (एआरईएसएस) 2025 के दूसरे चरण के पहले दिन तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की।

भारत हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा। टीम अब पांचवें से आठवें स्थान के प्लेऑफ में खेलेंगी।

भूमिका शुक्ला और कल्याणी पाटिल के के शानदार खेल से भारत ने दिन की शुरुआत यूएई पर 17-7 की जीत के साथ की।

 ⁠

भारत ने इसके बाद इंडोनेशिया को एकतरफा अंदाज में 50-0 से रौंदा। इस मैच में कप्तान शिखा यादव , कल्याणी और निर्मल्या राउत ने दमखम दिखाया संध्यारानी टुडू और दुमुनी मरांडी ने भी प्रभावित किया।

भारत के सामने दिन के आखिरी मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की चुनौती थी। जापान ने इस मुकाबले में 43-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में