भारतीय महिला टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है: दालिमा छिब्बर

भारतीय महिला टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है: दालिमा छिब्बर

भारतीय महिला टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है: दालिमा छिब्बर
Modified Date: August 12, 2025 / 09:02 pm IST
Published Date: August 12, 2025 9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) भारतीय महिला फुटबॉल टीम के एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने से उत्साहित डिफेंडर दालिमा छिब्बर ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के उद्देश्य से उतरेगी।

दालिमा ने विश्वास व्यक्त किया कि प्यारी खाखा और संगीता बासफोर जैसी बेहतरीन खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम अपनी क्षमता से बढ़कर प्रदर्शन करके इतिहास रच सकती है।

सुब्रतो कप स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दालिमा ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हमने अपनी क्षमताओं के दम पर क्वालीफाई किया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हाल ही में हमारी अंडर-20 टीम ने भी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। यह एक ऐसा खेल है जिसे हर देश खेलता है, हम सही दिशा में कदम उठा रहे हैं और यह समय की बात है कि हम सफलता प्राप्त करें और फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करें।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में