भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन से 3-4 से हारी

भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन से 3-4 से हारी

भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन से 3-4 से हारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: February 27, 2022 7:24 pm IST

भुवनेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंत में एक गोल गंवा दिया जिससे उसे रविवार को यहां स्पेन के खिलाफ 3-4 से पराजय का सामना करना पड़ा जो एफआईएच प्रो लीग में उसकी पहली हार है।

दुनिया की नौंवे नंबर की भारतीय टीम ने इससे पहले शनिवार को दो मुकाबलों के पहले मैच में स्पेन को हराया था जो विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है।

मैच खत्म होने जब महज 35 सेकेंड का समय बचा था तब जांटाल जिने ने स्पेन के लिये विजयी गोल किया। इससे पहले उसके लिये बेगोना गार्सिया ने चौथे और 24वें मिनट में दो गोल किये जबकि माइयालेन गार्सिया ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया।

 ⁠

भारत के लिये पदार्पण कर रही संगिता कुमारी ने 10वें, सलीमा टेटे ने 22वें और नमिता टोप्पो ने 49वें मिनट में गोल किये।

भारत की यह चार मैचों में पहली हार है जबकि स्पेन ने एफआईएच प्रो लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।

भारत ने इस महीने के शुरू में ओमान के मस्कट में शुरूआती दो मैचों में चीन को 7-1 और 2-1 से हराया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में