भारतीय महिला टीम ब्राजील से लौटी, केरल में लगा शिविर

भारतीय महिला टीम ब्राजील से लौटी, केरल में लगा शिविर

भारतीय महिला टीम ब्राजील से लौटी, केरल में लगा शिविर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 5, 2021 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद ब्राजील से लौटी भारतीय महिला फुटबॉल टीम अब कोच्चि में आगामी एएफसी एशियाई कप के लिये अभ्यास करने में जुट गयी है।

एशियाई कप भारत में (पुणे और मुंबई में) 20 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जायेगा।

भारत ने मनाऊस में चार देशों के टूर्नामेंट में ब्राजील, चिली और वेनेजुएला टीम का सामना किया।

 ⁠

मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी का कहना है कि इस टूर्नामेंट से लड़कियों को अपार अनुभव हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने यह बात रविवार को कोच्चि में टूर्नामेंट की तैयारियों के लिये शुरू हुए शिविर में कही।

डेनेरबी ने कहा, ‘‘हमने ब्राजील में तीन मैचों के दौरान काफी कुछ सीखा। सबसे बड़ी सीख यही थी कि अब खिलाड़ी जानती हैं कि हम किस स्तर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, तकनीकी और रणनीतिक रूप से। हमने एक अन्य अहम पहलू पर ध्यान लगाया है जो मैदान में फैसला लेने के बारे में है। ’’

भारतीय टीम ब्राजील में तीनों मैच हार गयी थी लेकिन उसने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में