सुलांजना की हैट्रिक से भारतीय महिला महिला अंडर-17 टीम ने ईरान को हराया
सुलांजना की हैट्रिक से भारतीय महिला महिला अंडर-17 टीम ने ईरान को हराया
बुरिनाम (थाईलैंड) 23 सितंबर (भाषा) सुलांजना राउल की हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला टीम ने एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स में अपने अभियान का अंत शनिवार को यहां ईरान पर 3-0 की शानदार जीत से किया।
भारतीय टीम को इससे पहले अपने दोनों मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम को कोरिया ने 8-0 जबकि थाईलैंड ने 4-0 से हराया था।
ईरान के खिलाफ भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम किया। टीम के पास पहले मिनट में ही बढ़त लेने का मौका था लेकिन सुलांजना का प्रयास गोल पोस्ट से टकरा कर विफल हो गया।
सुलांजना ने 36वें मिनट में पहला गोल किया और वह मध्यांतर से एक मिनट पहले इस बढ़त को दोगुना करने में सफल रही।
उसने मैच के 88वें मिनट में ईरान के तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



