पुणे, 18 फरवरी (भाषा) भारत के वाइल्ड कार्ड धारक मानस धामने और आर्यन शाह को मंगलवार को यहां महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि गैर वरीय खिलाड़ियों खुमोयुन सुल्तानोव और जुरिज रोडिनोव ने वरीय खिलाड़ियों को हराकर उलटफेर किया।
उन्नीस साल के शाह को छठे वरीय और दुनिया के 153वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के ब्रेंडन होल्ट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी ट्रेसी ऑस्टिन के बेटे हैं।
होल्ट ने शाह को एक घंटे और 12 मिनट में 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।
शीर्ष वरीय और दुनिया के 110वें नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के बिली हैरिस ने 17 साल के धामने को एक घंटे और 42 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया।
उज्बेकिस्तान के सुल्तानोव ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरे वरीय और पिछले साल फाइनल में जगह बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ट्रिस्टन स्कूलकेट को 6-3, 4-6, 6-3से हराया।
ऑस्ट्रिया के रोडिनोव ने जपान के सातवें वरीय शिनटारो मोचिजुकी को 6-7, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)