भारत की पहली पुरुष मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टी20 श्रृंखला खेलेगी

भारत की पहली पुरुष मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टी20 श्रृंखला खेलेगी

भारत की पहली पुरुष मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टी20 श्रृंखला खेलेगी
Modified Date: June 14, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: June 14, 2025 8:44 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) भारत की पहली पुरुष मिश्रित दिव्यांग (अलग-अलग दिव्यांगता वाले खिलाड़ी) क्रिकेट टीम 21 जून से तीन जुलाई तक इंग्लैंड में मिश्रित दिव्यांग टी20 श्रृंखला में भाग लेने के लिए तैयार है।

दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली संगठन ‘स्वयं’ ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के साथ मिलकर भारतीय पुरुष मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए यहां विदाई समारोह का आयोजन किया। ‘स्वयं’ के संस्थापक-अध्यक्ष स्मिनू जिंदल और भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल विदाई समारोह का हिस्सा थे।

समावेशी खेलों में पहली बार भारतीय मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम को इस दौरे पर प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा। कप्तान रवींद्र गोपीनाथ संते के नेतृत्व में टीम सात मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

 ⁠

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में