India vs New Zealand t20 Cancelled : बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पहला T20 रद्द, जानें अब कब होगा मैच
India vs New Zealand t20 Cancelled: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया ।
India vs New Zealand t20 Cancelled
India vs New Zealand t20 Cancelled: वेलिंगटन, 18 नवंबर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया ।
The toss in Wellington for the first T20I has been delayed due to rain 🌧️
Watch the #NZvIND series live on https://t.co/MHHfZPQi6H (in select regions) 📺 pic.twitter.com/spukt71BRN
— ICC (@ICC) November 18, 2022
दोनों टीमें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण से बाहर होने के बाद इस श्रृंखला से नयी शुरुआत करेंगी। विश्व कप में भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को उपविजेता पाकिस्तान ने हराया था।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने थीं, लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन करीब पौने दो बजे इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच अब 20 नवंबर को खेला जाएगा।

Facebook



