भारत की पुरुष रिकर्व टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में रजत पदक जीता

भारत की पुरुष रिकर्व टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में रजत पदक जीता

भारत की पुरुष रिकर्व टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में रजत पदक जीता
Modified Date: April 13, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: April 13, 2025 9:08 pm IST

ऑबर्नडेल (अमेरिका), 13 अप्रैल (भाषा) धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और अतनु दास की टीम रविवार को यहां फाइनल में चीन से 1-5 से हार गई जिससे भारत को तीरंदाजी विश्व कप चरण एक की पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

यह भारत का सत्र के पहले टूर्नामेंट का तीसरा पदक है। भारत की नजरें चौथे पदक पर भी हैं क्योंकि धीरज पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग में प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं।

इससे पहले भारत ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था।

 ⁠

अभिषेक वर्मा कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूक गए।

रिकर्व टीम स्वर्ण पदक मुकाबले में भारत और चीन के बीच पहला सेट 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ जिसमें दोनों टीम ने 54 अंक बनाए। भारतीय तिकड़ी ने दो बार 10 और दो बार नौ अंक बनाए लेकिन दो बार आठ अंक जुटाने के कारण सेट जीतने का मौका गंवा दिया।

ली झोंगयुआन, काओ वेनचाओ और वैंग यान की चीन की टीम ने दूसरे सेट में चार बार 10 अंक बनाकर 3-1 की बढ़त हासिल की। ​​भारत फिर से आठ अंक पर तीर चलाकर सेट 55-58 से हार गया।

मैच में बने रहने के लिए भारत को तीसरा सेट जीतने की जरूरत थी लेकिन टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई और केवल 54 अंक ही बना पाई जबकि चीन ने 55 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। चीन ने कांस्य पदक भी जीता।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में