भारत के सप्तक तलवार स्पेन में संयुक्त 11वें स्थान पर

भारत के सप्तक तलवार स्पेन में संयुक्त 11वें स्थान पर

भारत के सप्तक तलवार स्पेन में संयुक्त 11वें स्थान पर
Modified Date: May 10, 2025 / 01:02 pm IST
Published Date: May 10, 2025 1:02 pm IST

गिरोना (स्पेन), 10 मई (भाषा) भारत के सप्तक तलवार यहां चल रहे चैलेंज डी एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट में बोगी रहित दूसरे राउंड में पांच अंडर 66 का स्कोर बनाकर शीर्ष 10 में जगह बनाने के करीब पहुंच गए।

पहले राउंड में दो अंडर 69 का स्कोर बनाने वाले तलवार अब सात अंडर 135 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 11वें स्थान पर हैं। वह 11-अंडर के साथ शीर्ष पर चल रहे ओलिवर गिलबर्ग (65-66) और लुइस मासावु (64-67) से चार शॉट पीछे हैं।

भारत के 26 वर्षीय खिलाड़ी तलवार ने इस सत्र में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक जो पांच टूर्नामेंट खेले हैं उनमें से चार में वह कट में जगह बनाने में सफल रहे। इनमें हीरो इंडियन ओपन भी शामिल है।

 ⁠

            भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में