भारत के सेंथिलकुमार ने एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारत के सेंथिलकुमार ने एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारत के सेंथिलकुमार ने एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
Modified Date: June 20, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: June 20, 2025 11:12 pm IST

कुचिंग (मलेशिया), 20 जून (भाषा) भारत के वेलावन सेंथिलकुमार ने शुक्रवार को यहां एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप के पुरुष एकल सेमीफाइनल में हांगकांग के दूसरे वरीय एलेक्स लाउ त्स क्वान से हारने के बाद कांस्य पदक जीता।

पुरुष एकल सूची में 45वें स्थान पर काबिज सेंथिलकुमार को 65 मिनट तक चले मैराथन अंतिम चार मुकाबले में दुनिया के 41वें नंबर के लाउ से 1-3 (9-11, 11-13, 11-5, 6-11) से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में कांस्य पदक मिलता है।

 ⁠

महाद्वीपीय टूर्नामेंट में सेंथिलकुमार का यह लगातार दूसरा पदक है। उन्होंने 2023 चरण में रजत पदक जीता था।

उनकी हार के साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का अभियान भी समाप्त हो गया।

भारत की अनाहत सिंह और अभय सिंह अगले सप्ताह शुरू होने वाली युगल स्पर्धा में भाग लेंगे।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में