Deepa accepts provisional suspension to settle doping case

डोपिंग मामले में फंसी इंडिया की स्टार प्लेयर, बोली – मैंने अनजाने में उसे लिया और मुझे पता नहीं…

डोपिंग मामले के निपटान के लिये अस्थायी निलंबन स्वीकार किया : दीपा

डोपिंग मामले में फंसी इंडिया की स्टार प्लेयर, बोली – मैंने अनजाने में उसे लिया और मुझे पता नहीं…

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: February 4, 2023 / 05:28 pm IST
Published Date: February 4, 2023 3:50 pm IST

नयी दिल्ली । डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 21 महीने का प्रतिबंध झेल रही भारतीय जिम्नास्टिक स्टार दीपा कर्माकर ने शनिवार को कहा कि मामला बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिये उन्होंने अस्थायी निलंबन स्वीकार किया था । कर्माकर ने यह भी कहा कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ हिजेनामाइन (एस3 बीटा2 ) का सेवन किया जो विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में है ।

यह भी पढ़ें : कोरबा: कार हुई दुर्घटनाग्रस्त तो एम्बुलेंस से हुए रवाना, रास्ते में एम्बुलेंस भी खड़ी ट्रक से जा टकराई, 11 घायल

कर्माकर ने ट्वीट किया ,‘‘ मैने अनजाने में उसे लिया और मुझे पता नहीं कि उसका स्रोत क्या था । मैने अंतरराष्ट्रीय महासंघ के साथ मामला बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिये अस्थायी निलंबन स्वीकार कर लिया ।’’ कर्माकर के डोप नमूने आईटीए द्वारा प्रतिस्पर्धा से इतर लिये गए । आईटीए अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) के डोपिंग निरोधक कार्यक्रम का जिम्मा संभालने वाली स्वतंत्र एजेंसी है ।

यह भी पढ़े : एक और मंत्री का काफिला हुआ सड़क हादसे का शिकार, घायल हुए सुरक्षाकर्मी 

कर्माकर का प्रतिबंध इस साल दस जुलाई को खत्म होगा क्योंकि उसके नमूने 11 अक्टूबर 2021 को लिये गए थे । रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही कर्माकर 2017 में सर्जरी के बाद से चोटों से जूझ रही है । उनका आखिरी टूर्नामेंट बाकू में 2019 विश्व कप था । कर्माकर ने कहा कि डोपिंग मामला उसके जीवन की सबसे कठिन जंग थी । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि वह मेरे शरीर में कैसे आया । यह मेरे जीवन की सबसे कठिन मानसिक लड़ाई थी। ऐसी लड़ाई जो किसी को भी तोड़ सकती है ।’’

यह भी पढ़े : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सीएम ने किया पदोन्नति में आरक्षण देने का ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2017 और 2019 में सर्जरी कराई और मैदान पर लौटने के बाद फिर एक और झटका लगा । मैं अब मजबूती से वापसी कराना चाहती हूं ।’’ कर्माकर ने खुशी जताई कि मामला सहमति से सुलझ गया है और अब वह जुलाई में वापसी करेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे जीवन की सबसे कठिन लड़ाई का अंत था । मेरा निलंबन तीन महीने कम कर दिया गया और ढाई महीने पीछे से गिना जायेगा । मैं वापसी के लिये बेकरार हूं ।’’

यह भी पढ़े : फैशन शो से पहले हुआ बड़ा बम धमाका, Sunny Leone करने वाली थी शिरकत 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने कैरियर में कभी भी प्रतिबंधित दवा के सेवन के बारे में सोचा भी नहीं । मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगी जिससे मेरा या देश का नाम खराब हो ।’’ कर्माकर के कोच बिशेश्वर नंदी ने दावा किया कि उसने अपने नमूने आगे जांच के लिये जर्मनी में वाडा द्वारा मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी में भेजे थे लेकिन उसमें प्रतिबंधित दवा नहीं मिली ।

यह भी पढ़े : अगस्त महीने से प्रदेश में शुरू होगी मेट्रो ट्रेन, राजधानी से इस शहर के बीच किया जाएगा संचालन

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर उसने ऐसी कोई दवा ली होती तो चार साल का प्रतिबंध लगता । पता नहीं उसके शरीर में यह कैसे आई और वाडा भी इसे समझता है । हम जानना चाहते थे तो वाडा को पत्र लिखा और सारी दवाओं और पदार्थों की जर्मनी में जांच कराई गई लेकिन कुछ नहीं मिला ।’’ कोच ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सक्षम होने पर ही वह वापसी करेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ पूरी फिटनेस हासिल करने में 18 से 19 महीने लगते हैं । वह सिर्फ भाग लेने के लिये किसी प्रतियोगिता में नहीं उतरेगी । फाइनल में पहुंचने की स्थिति में होने पर ही खेलेगी और बतौर कोच यह मेरे लिये चुनौती है ।’’

यह भी पढ़े : Valentine Day से पहले यहां की सरकार 10 करोड़ लोगों को फ्री में बांटेगी Condom, हर व्यक्ति को सप्ताह में 10 कंडोम मिलेंगे फ्री 

 

लेखक के बारे में