भारत के टेस्ट विशेषज्ञों ने बीकेसी पर किया कड़ा अभ्यास

भारत के टेस्ट विशेषज्ञों ने बीकेसी पर किया कड़ा अभ्यास

भारत के टेस्ट विशेषज्ञों ने बीकेसी पर किया कड़ा अभ्यास
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: November 16, 2021 5:00 pm IST

मुंबई, 16 नवंबर ( भाषा ) तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा समेत भारत के टेस्ट विशेषज्ञों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये यहां बांद्रा कुर्ला परिसर पर आयोजित लघु शिविर में दूसरे दिन नेट पर कड़ा अभ्यास किया ।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में होगा । दूसरा टेस्ट तीन दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

पहले दिन फोकस कप्तान अजिंक्य रहाणे पर रहा जबकि दूसरे दिन ईशांत और जयंत यादव ने काफी अभ्यास किया । भारत के लिये 104 टेस्ट खेल चुके ईशांत ने सुबह और दोपहर दोनों सत्रों में गेंदबाजी की ।

 ⁠

लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटे जयंत ने भी आफ स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास किया । विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे रहाणे और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने नेट पर लंबा समय बिताया ।

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी नेट पर अभ्यास किया । विकेटकीपर रिधिमान साहा और के एस भरत के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर ने भी अभ्यास किया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में