विश्व चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत की ट्रैप मिश्रित टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन
विश्व चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत की ट्रैप मिश्रित टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन
एथेंस, 18 अक्टूबर (भाषा) नीरू ढांडा और भौनीश मेंदीरत्ता की भारत की ट्रैप मिश्रित टीम शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप (शॉटगन) के अंतिम दिन खराब प्रदर्शन करते हुए 25वें स्थान पर, जबकि जोरावर सिंह संधू और आशिमा अहलावत की जोड़ी 28वें स्थान पर रही।
भारत की दोनों जोड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में 137 का समान स्कोर बनाया और चार टीमों के फाइनल में जगह बनाने से काफी अंतर से चूक गईं।
भारत के लिए प्रतियोगिता में एकमात्र कांस्य पदक जोरावर ने जीता। इससे भारत पदक तालिका में छह अन्य देशों के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर है।
अमेरिका चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि स्पेन दो स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ दूसरे स्थान और क्रोएशिया दो स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



