भारत की महिला और पुरुष जूनियर हॉकी टीमें हारीं

भारत की महिला और पुरुष जूनियर हॉकी टीमें हारीं

भारत की महिला और पुरुष जूनियर हॉकी टीमें हारीं
Modified Date: May 23, 2024 / 01:16 pm IST
Published Date: May 23, 2024 1:16 pm IST

ब्रेडा (नीदरलैंड), 23 मई (भाषा) भारत की पुरुष और महिला जूनियर हॉकी टीमों को बुधवार को यहां यूरोप के मौजूदा दौरे पर बेल्जियम की टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

भारत की दोनों जूनियर टीमों को बेल्जियम की टीमों के खिलाफ 2-3 के समान अंतर से हार मिली। महिला टीम के लिए दोनों गोल बिनिमा धान (49वें और 58वें मिनट) ने किए जबकि पुरुष टीम के लिए दोनों गोल कप्तान रोहित (44वें और 57वें मिनट) ने दागे।

महिला टीम अगला मैच 24 मई को एंटवर्प में बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी जबकि पुरुष टीम को गुरुवार को ही ब्रेडा में ब्रेडेस हॉकी वेरेनिगिंग पुश से भिड़ना है।

 ⁠

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में