इंदौर: Rajat Patidar in Team India टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम इंडिया ने विश्व कप प्रतियोगिता में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैचों की टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। लेकिन टी 20 विश्वकप के बीच बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं की ओर से जारी सूची में प्रदेश के दिग्गज खिलाड़ी रजत पाटीदार का भी नाम शामिल है।
Rajat Patidar in Team India मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने सोमवार देर शाम बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया था। इस टीम में इंदौर के दिग्गज क्रिकेटर रजत पाटीदार का चयन किया गया है। बता दें कि रजत पाटीदार ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था।
बता दें कि रजत पाटीदार ने अभी तक आईपीएल में 12 मैच खेले हैं, जिसमें 40.40 की औसत से 404 रन बनाए हैं। वहीं, उनके करियर की फस्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 45 मैच खेले हैं, जिसमें 3230 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
इंदौर के क्रिकेट बल्लेबाज रजत पाटीदार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया।#cricket#rajatpatidaar#indore@BCCI pic.twitter.com/CGDi1vok1u
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) November 1, 2022