IND vs AUS Test: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, अब कभी नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें क्या हैं वजह

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 03:56 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 03:57 PM IST

INDvsAUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा। टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 175 रन बनाकर घोषित की। जिसके बाद भारतीय टीम बैटिंग करने नहीं उतरी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए थे। जबकि कंगारू टीम अपनी पहली इंनिंग्स में 480 रन बनाने में सफल रही।

एयरहोस्टेस गर्लफ्रेंड की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत, दुबई से आई थी बॉयफ्रेंड से मिलने

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साढ़े अंदाज में खेल दिखाया। पूरे दिन भारतीय गेंदबाजों को सुरक्षित खेलते रहे। मैच का परिणाम निकलता नहीं देख दोनों कप्तान ड्रॉ पर सहमत हुए। इस तरह भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

पूर्व CM, पूर्व विधायक और BJP प्रदेश अध्यक्ष के घर की बिजली कटी, सभी पर था लाखों रूपये का बकाया

INDvsAUS Test: बताया जा रहा है की कई साल से खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह आखिरी मैच था। अब इसके बाद ब़ॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जाएगा। आने वाले वक्त में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तर्ज पर श्रृंखला खेली जाएगी। बता दें की दोनों देशों के बीच 16 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई। इस दौरान भारत ने 10 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। जबकि साल 2003-4 दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज ड्रॉ रही थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक