फ्रांस के माहेल से टाइब्रेकर में हारकर दूसरे स्थान पर रहे इनियान
फ्रांस के माहेल से टाइब्रेकर में हारकर दूसरे स्थान पर रहे इनियान
डनकर्क (फ्रांस), 23 फरवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान यहां टाइब्रेकर में फ्रांस के इंटरनेशनल मास्टर माहेल से हारकर 41वें कैपेल ला ग्रांडे इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में उपविजेता रहे।
पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाए और नौ राउंड के बाद माहेल के साथ पहले स्थान पर रहे। इसके बाद विजेता का फैसला करने के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें फ्रांस के खिलाड़ी ने बाजी मारी।
इनियान ने लगातार चार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद साथी भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर मुथैया के साथ पांचवीं बाजी ड्रॉ खेली। उन्होंने एक अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टर और टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल करने वाले राजा रित्विक के साथ भी बाजी ड्रॉ कराई।
इस परिणाम से इनियान को 16 रेटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली और उनकी लाइव रेटिंग अब 2566 है।
भाषा पंत
पंत

Facebook



