IPL 2023: चोट लगने के बावजूद थिरकती रही चीयरलीडर, क्रिकेट फैंस ने BCCI को जमकर लगाईं लताड़

Injured Cheerleader Performance in IPL IPL 2023: चोट लगने के बावजूद थिरकती रही चीयरलीडर, क्रिकेट फैंस ने BCCI को जमकर लगाईं लताड़

IPL 2023: चोट लगने के बावजूद थिरकती रही चीयरलीडर, क्रिकेट फैंस ने BCCI को जमकर लगाईं लताड़

Injured Cheerleader Performance in IPL

Modified Date: May 17, 2023 / 12:01 pm IST
Published Date: May 17, 2023 12:01 pm IST

Injured Cheerleader Performance in IPL: गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से मात देकर प्लेऑफ्स में जगह बना ली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम ने अपना आखिरी होम मैच खेला। होम फैंस जहां टीम को देख बेहद खुश हुए वहीं टीम ने कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इस मैच मे स्पेशल जर्सी भी पहनी थी। हालांकि इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने फैंस को बेहद उदास कर दिया। मैच में बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर सनराइजर्स हैदराबाद की क्लास लगा दी। ये उस वक्त हुआ जब हैदराबाद की चीयरलीडर हाथ में चोट के बावजूद डांस करती हुई नजर आई।

फिर अतीक अहमद जैसे दो कैदियों की हत्या की कोशिश, दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गुजरात की पारी के दूसरे ओवर के दौरान चीयरलीडर्स की तरफ कैमरा पैन हुआ। इस दौरान बीच की चीयरलीडर हाथ में सपोर्ट पहनकर डांस कर रही थी। ऐसे में न तो फ्रेंचाइज ने इसकी चिंता की और न ही आईपीएल आयोजकों ने। वीडियो और पिक्चर इसके बाद तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने हैदराबाद को कोसा और कहा कि, टीम का प्रदर्शन तो घटिया हो ही चुका है। वहीं इनकी इंसानियत भी मर चुकी है।

 ⁠

Injured Cheerleader Performance in IPL: हालांकि हैदराबाद की चीयरलीडर को ज्यादा डांस नहीं करना पड़ा क्योंकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 147 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने ये कारनामा 82 गेंद पर किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसके बाद धांसू वापसी की और अंतिम 6 ओवरों में 40 रन देकर 8 विकेट ले लिए। हालांकि पिच धीमी पड़ गई और गुजरात की टीम 188 रन ही बना पाई।

इलाज कराने आई युवती के साथ डॉक्टर ने किया ऐसा घिनौना काम, सहेली ने भी दिया पूरा साथ, जानें पूरा मामला

हैदराबाद की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो टीम लगातार विकेट गंवाती रही। पावरप्ले में ही मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर टीम को बड़ा झटका दिया। हेनरी क्लासेन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में टीम 34 रन से चूक गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown