IPL 2023: चोट लगने के बावजूद थिरकती रही चीयरलीडर, क्रिकेट फैंस ने BCCI को जमकर लगाईं लताड़
Injured Cheerleader Performance in IPL IPL 2023: चोट लगने के बावजूद थिरकती रही चीयरलीडर, क्रिकेट फैंस ने BCCI को जमकर लगाईं लताड़
Injured Cheerleader Performance in IPL
Injured Cheerleader Performance in IPL: गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से मात देकर प्लेऑफ्स में जगह बना ली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम ने अपना आखिरी होम मैच खेला। होम फैंस जहां टीम को देख बेहद खुश हुए वहीं टीम ने कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इस मैच मे स्पेशल जर्सी भी पहनी थी। हालांकि इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने फैंस को बेहद उदास कर दिया। मैच में बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर सनराइजर्स हैदराबाद की क्लास लगा दी। ये उस वक्त हुआ जब हैदराबाद की चीयरलीडर हाथ में चोट के बावजूद डांस करती हुई नजर आई।
फिर अतीक अहमद जैसे दो कैदियों की हत्या की कोशिश, दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
गुजरात की पारी के दूसरे ओवर के दौरान चीयरलीडर्स की तरफ कैमरा पैन हुआ। इस दौरान बीच की चीयरलीडर हाथ में सपोर्ट पहनकर डांस कर रही थी। ऐसे में न तो फ्रेंचाइज ने इसकी चिंता की और न ही आईपीएल आयोजकों ने। वीडियो और पिक्चर इसके बाद तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने हैदराबाद को कोसा और कहा कि, टीम का प्रदर्शन तो घटिया हो ही चुका है। वहीं इनकी इंसानियत भी मर चुकी है।
Injured Cheerleader Performance in IPL: हालांकि हैदराबाद की चीयरलीडर को ज्यादा डांस नहीं करना पड़ा क्योंकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 147 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने ये कारनामा 82 गेंद पर किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसके बाद धांसू वापसी की और अंतिम 6 ओवरों में 40 रन देकर 8 विकेट ले लिए। हालांकि पिच धीमी पड़ गई और गुजरात की टीम 188 रन ही बना पाई।
हैदराबाद की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो टीम लगातार विकेट गंवाती रही। पावरप्ले में ही मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर टीम को बड़ा झटका दिया। हेनरी क्लासेन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में टीम 34 रन से चूक गई।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 15, 2023

Facebook



