चोटिल रऊफ और शादाब पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर

चोटिल रऊफ और शादाब पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर

चोटिल रऊफ और शादाब पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर
Modified Date: July 8, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: July 8, 2025 4:48 pm IST

इस्लामाबाद, आठ जुलाई (एपी) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और आलराउंडर शादाब खान चोटिल होने के कारण इस महीने बांग्लादेश में होने वाली टी-20 श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।

रऊफ को पिछले सप्ताह अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जबकि शादाब ने हाल ही में कंधे की सर्जरी करवाई है।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के दौरे के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज अहमद दानियाल और सलमान मिर्जा को भी शामिल किया गया है जो अब्बास अफरीदी और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ का साथ देंगे।

 ⁠

बाएं हाथ के स्पिनर सुफियान मुकीम को भी वापस बुलाया गया है। स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भी पाकिस्तान सुपर लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद जनवरी 2024 के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।

तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 20 से 24 जुलाई तक मीरपुर में खेली जाएगी।

पाकिस्तान की टीम : सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम।

एपी

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में