चोटिल सईम अयूब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चोटिल सईम अयूब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चोटिल सईम अयूब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
Modified Date: February 7, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: February 7, 2025 5:27 pm IST

कराची, सात फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को टखने की चोट से उबरने के लिए कम से कम 10 हफ्ते के रिहैबिलिटेशन करना होगा जिससे वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि सईम टखने के फ्रेक्चर से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह इंग्लैंड में रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। उन्हें यह चोट जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में लगी थी।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘एमआरआई स्कैन, एक्स रे और चिकित्सा जांच के बाद सईम चोट के समय (तीन जनवरी) से 10 हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनकी उपलब्धता उनकी सभी फिटनेस जांच और चिकित्सा संबंधित जांच को पूरा करने के बाद ही तय होगी। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में