चोटिल सौरव सीआईबी ब्लैक बॉल स्क्वाश ओपन से हटे

चोटिल सौरव सीआईबी ब्लैक बॉल स्क्वाश ओपन से हटे

चोटिल सौरव सीआईबी ब्लैक बॉल स्क्वाश ओपन से हटे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 11, 2020 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) चोट से उबर रहे शीर्ष भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल शुक्रवार को अगले हफ्ते काहिरा में होने वाले सीआईबी ब्लैक बॉल स्क्वाश ओपन से हट गये।

घोषाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘भारी मन के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे ब्लैक बॉल ओपन से हटना पड़ रहा है। कतर में मैच के दौरान लगी चोट ठीक हो रही है लेकिन अभी यह पूरी तरह से सही नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही कोर्ट पर वापसी करूंगा। ’’

यह टूर्नामेंट मिस्र में 13 से 18 दिसंबर तक होना था। हालांकि इससे कई खिलाड़ियों जैसे जर्मनी के राफेल कांद्रा, फ्रांस के माथियू कास्टागनेट और कतर के अब्दुल्ला अल तमीमी ने भी हटने का फैसला किया है।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में