नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) भारतीय हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन ़(मांसपेशियों में खिंचाव) के कारण बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर कर दिया गया।
वॉशिंगटन को पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय पसली के नीचे बायें हिस्से में असहजता हुई थी जिससे वह तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से भी बाहर हो गये थे।
अब यह तय हो गया है कि वह 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ सुंदर को साइड स्ट्रेन के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है।”
वॉशिंगटन की चोट उनके सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भागीदारी पर भी सवाल खड़ा करती है।
तिलक वर्मा भी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं। उन्हें ग्रोइन की चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ी थी।
भाषा आनन्द
आनन्द