मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को हराया

मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को हराया

मेस्सी के दो गोल से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को हराया
Modified Date: August 28, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: August 28, 2025 12:53 pm IST

फोर्ट लॉडरडेल , 28 अगस्त (एपी) अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने वापसी के साथ दो गोल किये जिसकी मदद से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को 3 . 1 से हराकर लीग्स कप फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

इंटर मियामी का सामना रविवार को एलए गैलेक्सी और सीएटल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे मेस्सी ने दो सप्ताह में दूसरी बार वापसी की है । ओरलैंडो के लिये मार्को पासालिक ने एकमात्र गोल किया ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में