मेस्सी के गोल से इंटर मियामी ने यूनियन को बराबरी पर रोका

मेस्सी के गोल से इंटर मियामी ने यूनियन को बराबरी पर रोका

मेस्सी के गोल से इंटर मियामी ने यूनियन को बराबरी पर रोका
Modified Date: May 25, 2025 / 12:34 pm IST
Published Date: May 25, 2025 12:34 pm IST

चेस्टर (अमेरिका), 25 मई (एपी) दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने खराब दौर से गुजर रहे इंटर मियामी के अपने साथियों के सामने को ‘पेप टॉक (हौसला अफजाई करने वाला संबोधन)’ के जरिये ‘पहले से ज्यादा एकजुट रहने’ की सलाह दी थी।

ऐसे प्रेरक भाषण कभी-कभी काम आते हैं। उनकी टीम ने एमएलएस लीग में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए फिलाडेल्फिया यूनियन को 3-3 की बराबरी पर रोका।

मेस्सी ने इस दौरान 87वें मिनट फ्री किक पर गोल कर मैच में टीम  की वापसी करायी।

 ⁠

क्वेन सुलिवन के गोल से यूनियन की टीम ने मैच के सातवें मिनट में बढ़त बना ली थी जबकि ताई बारिबो ने मध्यांतर से पहले टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

तादेओ अलेंदे ने दूसरे हाफ में गोल करके इंटर मियामी का खाता खोला लेकिन बारिबो ने मैच के अपने दूसरे गोल से यूनियन को एक बार फिर से दो गोल (3-1) से आगे कर दिया।

मेस्सी ने फ्री किक को गोल में बदल कर स्कोर 2-3 किया जबकि स्टॉपेज समय (90+5 मिनट) टेलास्को सेगोविआ के गोल ने टीम के लिए मैच से एक अंक सुनिश्चित कर लिया।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में